A2Z सभी खबर सभी जिले कीशिमला

शिमला कोटखाई मेमतदान शिक्षा शिवर का आयोजन

विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या,बच्चों व अध्यापकों ने ली शपथ” राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलीणी में स्वीप टीम ने आज चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
“चुनाव का पर्व
देश का गर्व ”
स्वीप का लक्ष्य शत् प्रतिशत् मतदान
विधानसभा 63-शिमला शहरी में “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता” (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलीणी, शिमला, में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों,प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर निर्वाचक साक्षरता क्लब व नोडल अधिकारी द्वारा 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग जनों के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था के बारे में विद्यार्थियों के मध्य जानकारी दी गई। साथ ही सर्विस वोटर,
एन.आर.आई.वोटर बैलट पेपर वोट से जुड़ी जानकारी भी बच्चों के मध्य सांझा की गई जिससे घर-घर तक चुनाव आयोग का संदेश पहुंच सके।
63- शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ०सुरेश कुमार ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी । प्रत्येक पात्र युवा मतदाता को सूची में सम्मिलित करने के
साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करना ही कार्यक्रम का ध्येय है।
विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी दी गई। जिससे बच्चे लोकतांत्रिक परंपराओं लोकतंत्र की मर्यादा,स्वतंत्र,निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन के महत्व को समझ सकें। इसके लिए निर्भीक होकर जाति,धर्म,समुदाय अथवा भाषा के आधार पर भेद भाव न करते हुए विना प्रलोभन के निर्वाचन में भाग लेने हेतु बच्चों के मध्य सूचना दी गई जिससे वे अपने अपने घरों में जाकर अपने परिवार के सदस्यों का वोट सुनिश्चित कर सकें।
हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में एक जून को होने वाले चुनाव में सभी विद्यार्थियों को अपने परिवार व पड़ोसियों का मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति शर्मा,निर्वाचन साक्षरता क्लब की प्रभारी श्रीमती अनीता ठाकुर, प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र, श्री राजेन्द्र ठाकुर, अध्यापक वर्ग व टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आभार …
डॉ०सुरेश कुमार शास्त्री
नोडल अधिकारी
63-शिमला शहरी
हि०प्र०

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!