A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रयागराज

ग्राम सभा मंदुरी चकशिवचेर के बाडे में गौबशं की हत्या

ग्राम सभा मंदुरी लालपुर बारा में गौवंश की हत्या जो की ग्राम प्रधान चकशिवचेर सृष्टि देवी वर्तमान प्रधान है और ईनके कार्यकाल में बाड़े की मरम्मत कराई गई थी लेकिन इनकी लापरवाही से कई गौव माता की मौत हो गई क्यों की इस बाडें मैं 5 एक 6 एक के मसाले से जोड़ाई की गई थी और इसमे ग्राम प्रधान चकशिवचेर सृष्टि देवी जो गौव माता की सेवा में आदमी नियुक्त कि हैं वह उनके परिवार के सदस्य हैं दो लोग ग्राम सभा मंदुरी के रहने वाले हैं और इन लोगो का काम यह हैं की सुबह 11बजे गौव माता की सेवा के लिए जाते है और 5 बजे तक वहां पर रहते हैं और उसके बाद वहां से अपने अपने घर को चले जाते हैं हमारी सरकार योगी आदित्यनाथ जी से हाथ जोड़कर विनती है बाडें की जांच कराई जाए और गौ माता को इंसाफ मिल सके

विजय कुमार शुक्ला वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!