ग्राम सभा मंदुरी लालपुर बारा में गौवंश की हत्या जो की ग्राम प्रधान चकशिवचेर सृष्टि देवी वर्तमान प्रधान है और ईनके कार्यकाल में बाड़े की मरम्मत कराई गई थी लेकिन इनकी लापरवाही से कई गौव माता की मौत हो गई क्यों की इस बाडें मैं 5 एक 6 एक के मसाले से जोड़ाई की गई थी और इसमे ग्राम प्रधान चकशिवचेर सृष्टि देवी जो गौव माता की सेवा में आदमी नियुक्त कि हैं वह उनके परिवार के सदस्य हैं दो लोग ग्राम सभा मंदुरी के रहने वाले हैं और इन लोगो का काम यह हैं की सुबह 11बजे गौव माता की सेवा के लिए जाते है और 5 बजे तक वहां पर रहते हैं और उसके बाद वहां से अपने अपने घर को चले जाते हैं हमारी सरकार योगी आदित्यनाथ जी से हाथ जोड़कर विनती है बाडें की जांच कराई जाए और गौ माता को इंसाफ मिल सके
विजय कुमार शुक्ला वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर