Uncategorized
Trending

गांव से लेकर शहर तक वंदे भारत आपके साथ

संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

*प्रतिबंध के बाद भी एक ही रात में हो गए तीन जगहों पर बिना अनुमति नलकूप खनन, सुबह प्रशासन के पहुंचते ही मसीने लेकर फरार हुए बोरवेल माफिया।*

*उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बेल्दी का मामला*

उमरिया जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लगातार जिले में जल स्तर नीचे की ओर खिसक रहा है जिसे देखते हुए जब से जिला कलेक्टर द्वारा क्षेत्र में खुलेआम हो रहे नलकूप खनन कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया है तब से क्षेत्र में बोर खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो उठे हैं जिनके द्वारा दिन में ग्राहकों की तलास कर ली जाती है और प्वाइंट देख लिया जाता है रात के अंधेरे में तयशुदा ग्रामीण इलाकों में भारी भरकम मसीनो को लेकर पहुंच जाते हैं जहां रात भर में बोर खनन कार्य को बेहिचक अंजाम दे दिया जाता है।सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार इन बोर खनन माफियाओं की पहुंच और रसूख के चलते स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार भी इन पर कार्यवाही करने के बजाय इन्हें संरक्षण देने में ही अपनी भलाई समझते हैं जिनके संरक्षण में ही खुलेआम क्षेत्र में अवैध रूप से बगैर किसी अनुमति के बोर उत्खनन के कार्य को ताबड़तोड़ अंजाम दिया जा रहा है।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मानपुर विधानसभा मुख्यालय के इंदवार थाने की चौकी अमरपुर अंतर्गत ग्राम बेल्दी में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात नल कूप खनन करते हुए बोरवेल माफियाओं द्वारा एक ही रात में तीन जगहों पर बोर खनन कार्य को अंजाम दे डाला,जो पहला महरोई स्कूल के ठीक पीछे,तो दूसरा ग्राम बेल्दी के रामहित गडारी के खेत में, वहीं तीसरा ग्राम बेल्दी में ही मिस्टर यादव नमक व्यक्ति के खेत में बिना अनुमति बोर खनन के कार्य को अंजाम दिया गया है मिली जानकारी अनुसार उक्त अवैध तरीके से किए जा रहे बोर खनन कार्य का कुछ स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर विरोध भी किया लेकिन उनकी किसी ने एक न सुनी।

*शिकायत के बाद भी नही पहुंची 100 डायल*

सूत्रों के अनुसार महरोई स्थित शासकीय मिडिल स्कूल के ठीक पीछे स्थित एक खेत में अवैध तरीके से खुले आम कराए जा रहे बोर उत्खनन कार्य को रोकने के लिए कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध जताया गया और जब उनकी किसी ने नहीं सुनी तो 100 डायल पर इसकी सूचना देकर तत्काल कार्यवाही करने का निवेदन किया गया लेकिन सूचना देने के बाद भी 100 डायल मौके पर नही पहुंची और बेखौफ तरीके से माफियाओं द्वारा भारी भरकम मसीन के माध्यम से पूरी रात जगह जगह नल कूप खनन कार्य को अंजाम देकर शकुशल मौके से फरार हो गए।

*माफियाओं को नही है प्रशासन का डर*
मानपुर विधानसभा क्षेत्र में अगर देखा जाए तो इन दिनो प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सी गई है यहां न कोई किसी का सुनने वाला है ना ही किसी को जिले के जिम्मेदारों द्वारा जारी किए गए आदेश को पालन कराने में रुचि दिख रही है इतना ही नही आदेश जारी करने के बाद यह पता लगाने वाला भी कोई जिम्मेदार सजग नही दिख रहा है की जारी आदेश का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं यहां सब के सब अपने में मन मस्त हैं जैसा चल रहा है चलने दो जो हो रहा है होने दो की तर्ज पर इन दिनो क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था चल पड़ी है जिसका फायदा माफियाओं द्वारा उठाकर जगह जगह अवैध रूप से कार्यों को अंजाम देकर रातों रात लाखों की कमाई में जुटे हुए हैं ऐसा भी नहीं है की शासन प्रशासन को क्षेत्र में हो रहे इन अवैध धंधों की जानकारी न हो बल्कि सब कुछ जानते हुए भी मूक दर्शक तमाशबीन बने बैठे हुए हैं।

*बड़ार में भी हो गया बिना अनुमति नलकूप खनन*
यहां मानपुर में प्रशासनिक जिम्मेदार अपने आप को सजग बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ार के गणेश साहू नामक व्यक्ति के खेत में शिवशक्ति बोरवेल कंपनी की भारी भरकम मसीन के माध्यम से अवैध तरीके से माफियाओं के द्वारा बेहिचक बोर खनन कार्य को अंजाम दे दिया गया जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया लेकिन रात्रि का समय होने के कारण किसी ने भी इन ग्रामीणों की नही सुनी और सुबह होते होते मौके से सब के सब गायब हो गए।

*सूचना के बाद पहुंचा प्रशासन*
मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार(चिल्हारी वृत्त)को सोमवार की सुबह सूचना मिली की ग्राम बेल्दी में बोरवेल खनन कार्य को खुल्लेआम बगैर परमीशन के अंजाम दिया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया इसी दौरान हल्का पटवारी को भी मौके पर पहुंचने को कहा गया और प्रशासन मौका मुआयना करने मौके पर पहुंच भी गया लेकिन गनीमत यह रही की शिकायत की भनक बोर खनन माफियाओं को पहले ही लग चुकी थी जिसके बाद आनन फानन में बोर खनन कार्य में जुटी भारी भरकम मसीनों को मौके से हटा दिया गया वहीं मौके पर साफ तौर पर देखा गया की उक्त नलकूप खनन का कार्य अभी अभी संपादित किया गया है जिसके बाद मौका निरीक्षण करने पहुंचे जिम्मेदारों द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही की जाने की चर्चा क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रही है अब देखना यह होगा की स्थानीय प्रशासन मौके पर किए गए बोर खनन कार्य में संलिप्त इस भारी भरकम मशीन को ढूंढ पाता है या फिर हमेशा की तरह खानापूर्ति कर संबंधित मामले पर पर्दा डाल दिया जाएगा।

*इनका कहना है*
आपके द्वारा जानकारी दी जा रही है मौके पर टीम भेज कर हम तत्काल दिखवाते हैं और कार्यवाही भी कराते हैं
*कमलेश कुमार नीरज* एसडीएम मानपुर संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोर्ट वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से

Vande Bharat Live Tv News

बौद्ध धर्मग्रंथ गौतम उमरिया न्यूनतम

ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया में रहता हूं
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!