आज दिनांक 30.04.2024 को प्लॉट नं0-12, ईकोटेक-12, ग्रेटर नोएडा स्थित चाय बनाने की कंपनी मास्टरब्लेंड प्राइवेट लिमिटेड, जोकि रात के समय बंद थी, में लगे विद्युत पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर 08 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
उक्त के सम्बन्ध में सीएफओ गौतमबुद्धनगर श्री प्रदीप कुमार द्वारा दी गई बाइट
2,508 Less than a minute