A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: स्कूल की लैब, शुल्क वसूल रहे दुकानदार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

कई अभिभावक ने की बीएसए से शिकायत
अंबेडकरनगर। निजी स्कूलों की मनमानी ने अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चिह्नित दुकान से न सिर्फ किताब-कॉपी लेने को मजबूर किया जा रहा बल्कि लैब फीस भी जबरदस्ती ली जा रही है।
इसकी शिकायत शुक्रवार को अभिभावकों ने बीएसए को पत्र भेजकर की।
नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। अधिक फीस व महंगी किताबों के बोझ से दबे अभिभावक निजी स्कूलों की मनमानी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं। लगभग सभी स्कूलों की अलग-अलग दुकानें चिह्नित हैं। इन दुकानों पर से अभिभावकों को पुस्तक, कॉपी, बैग, जूता, मोजा समेत कई अन्य प्रकार के स्टेशनरी लेने को मजबूर किया जाता है।
जो अभिभावक इसका विरोध करते हैं उन्हें संबंधित स्कूल प्रशासन की नाराजगी का भी सामना करना पड़ता है। इन सबके बीच नए शिक्षा सत्र में धन उगाही का नया मामला प्रकाश में आया है। किताब-कॉपी के साथ ही अब संबंधित दुकान से स्कूल की लैब फीस भी वसूली जा रही है। अकबरपुर नगर के अयोध्या मार्ग स्थित एक स्कूल ने दोस्तपुर रोड पर काली मंदिर के निकट एक दुकान को चिह्नित कर रखा है। अभिभावकों को वहीं से किताबें खरीदनी तो पड़ ही रही हैं। साथ ही 500 रुपये लैब फीस भी ली जा रही है।
अकबरपुर नगर के मीरानपुर निवासी अहमद हसन, दीप कुमार ने कहा कि बृहस्पतिवार को वह संबंधित दुकान से किताब-कॉपी लेने पहुंचें तो दुकानदार ने 500 रुपये लैब फीस जमा करने को कहा। जब इसका विरोध किया तो उसने कहा कि स्कूल प्रशासन ने ऐसा करने को कहा है। बगैर लैब फीस जमा किए किताब नहीं मिल पाएगी। गौहन्ना निवासी रवि कुमार ने कहा कि आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों की पुस्तकें इसी दुकान से मिलती हैं। एक तो महंगी पुस्तकें मिलती हैं उस पर से कई अन्य प्रकार की भी राशि ली जाती है।
इसी प्रकार नई सड़क, शहजादपुर चौक, गांधी आश्रम क्षेत्र, बस स्टेशन क्षेत्र, बसखारी मार्ग स्थित ऐसी दुकानों पर अभिभावकों से मनमाने ढंग से दबाव बनाकर अवैध उगाही की जा रही है। इस बीच शुक्रवार को अभिभावक रामजी, अनूप कुमार, शीतलाप्रसाद व फहीम ने बीएसए को पत्र भेजकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की। उधर बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अभी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। यदि मामला सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

Vande Bharat Live Tv News

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!