भारत विकास परिषद महावीर शाखा द्वारा निशुल्क शीतल जल का कैंप लगाया
जौनपुर ।शाहगंज भारत विकास परिषद् महावीर शाखा शाहगंज जौनपुर आज संस्था कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल के निवास स्थान-पूर्वी कौडिया, चूड़ी मोहल्ला में निःशुल्क प्याऊ कैम्प का शुभारम्भ श्रीमान दुर्गविजय मिश्र जी द्वारा किया गया। संचालन मनोज पाण्डेय जी ने किया जिसमे श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल जी, संस्थाध्यक्ष विकाश कुमार साहू, महिला संयोजिका श्रीमति रीता जायसवाल, श्रदधा सोनी, रेखा जायसवाल, कंचन देवी, ड़ा० नम्रता बरनवाल,, कनक सिंह, विद्या सिंह, सचिन जायसवाल, लालबहादुर सोनी, डी० एसपी जैन, धीरज पाटिल, आशीष जायसवाल प्रीतम, दिवाकर मिश्र,वेद प्रकाश जायसवाल, निर्भय जायसवाल, सुशील सेठ बाग़ी, दीपक सिंह, चन्दन अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे, अन्त में संस्था सचिव विवेक सोनी ने सबको अवगत कराया की यह निःशुल्क प्याऊ भीषण गर्मी को देखते हुए निरन्तर चलता रहेगा और इन्ही शब्दों के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया