vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
- कैमुर भभुआ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार राम के बेटे उज्जवल कुमार पर एक नाबालिक छात्रा को प्रेम के जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और मनोज कुमार पर बेटे को संरक्षण और साथ देने का आरोप लगाया गया था जिसके फल स्वरुप कुदरा पुलिस द्वारा प्राथमिक दर्ज कर आरोपी उज्जवल कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया इसके बाद राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई और मामले की शिकायत राज्य चुनाव आयोग को भी दर्ज कराई गई इस बीच राहत भरी खबर सामने आई है कि अनुसंधान में मनोज कुमार राम की संलिप्तता नहीं पाई गई है यह बताते चलें कि लड़की के पिता द्वारा 10/ 2/ 2024 को पुलिस अधीक्षक कैमूर को आवेदन दिया गया था जिसमें युवती के पिता द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया था कि हमारी लड़की नाबालिग के साथ विद्यालय के संचालक के पुत्र द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर उसके ना समझी का फायदा उठाकर उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है जब आरोपी के पिता से इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी बेटी पढ़ने में तेज है और हमारे बेटे के प्रेम प्रसंग में है तो इसमें मैं क्या करूं युवती के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के फल स्वरुप 8/4/2024 को प्राथमिक दर्ज कर आरोपी उज्जवल कुमार गिरफ्तार किया गया मामला तूल तब पड़ा जब वादी के पिता को सासाराम संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का टिकट मिला मगर राहत भरी खबर आई है कि गुरुवार को जिला मुख्यालय भभुआ स्थित शहीद भवन में युवती तथा उसकी मां के साथ प्रेस वार्ता की गई जिसमें युवती और उसकी मां ने सभी आरोप ख़ारिज कर दिया लड़की की मां ने कहा कि मनोज राम जी के परीवार से हमारा अच्छा सम्बन्ध है इसी के वजह से कुछ लोगों द्वारा बहकावे में आकर हमारे पती द्वारा मनोज राम और उनके पुत्र पर आरोप लगाया गया था और सबसे मजे की बात यह है की युवती की मां और पिता के 10 सालों से संबंध विच्छेद है और युवती मां के साथ नही रहती और भी कई खुलासे किए गए