घुघली/महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर ग्राम बल्लोखास स्थित दुर्गा मंदिर के निकट जिला मुख्यालय पर वीआईपी मूवमेंट एवं लोकसभा चुनाव के नामांकन के दृष्टिगत रूट डायवर्जन के कारण शिकारपुर से सिंदुरिया जा रही रोडवेज की महराजगंज डिपो की अनुबंधित बस U P 53 HT 7826से एक अनियंत्रित एवं अपनी बायीं दिशा को छोड़कर दायीं तरफ आकर सामने से काले रंग की एक हीरो बाइक UP56Ax 8668 तेज गति से बस में घुस गई। बाइक पर सवार सभी तीनों युवक कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा महंत के निवासी थे। इनमें में से दो राहुल (उम्र 25) तथा इजराइल (उम्र26) की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीसरे दीपक उर्फ दीपू (उम्र 24) ने एंबुलेंस में अस्पताल जाते समय गौनरिया बाबू के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मौके पर पहुंचे घुघली थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस भेजवा दिया है तथा आवश्यक कार्रवाई करने में जुटे हैं। घटना की सूचना पाकर परिवहन विभाग के ए0आर0एम0 सर्वजीत वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया तथा बस में बैठे यात्रियों से उनकी कुशल क्षेम पूछी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर वीआईपी मूवमेंट व नामांकन के कारण रूट डायवर्जन था। इस घटना में यदि किसी यात्री को चोट लगी होती तो उसे विभाग सहायता देता। यदि मृतक के स्वजन मुकदमा करते हैं तो बीमा कम्पनी उन्हें बीमा कवर से सहायता दे सकती है।थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने अनुबंधित बस को अपने कब्जे में लेकर घुघली (पुरैना)थाने ले गए।
2,517 1 minute read