<span;>मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम थाना क्षेत्र से सागरदिघी थाना के मणिग्राम जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना में दो और लोग घायल हो गये. घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीन युवक बाइक से नवग्राम के चानक से सागरदिघी के मोनीग्राम इलाके में राजमिस्त्री का काम करने जा रहे थे. सागरदिघी पुलिस स्टेशन के मिल्की इलाके में पहुंचने पर, वे तेल भरवाने के लिए एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर गए।
<span;>जब बाइक पेट्रोल पंप से निकलकर मणिग्राम की ओर जाने लगी तो विपरीत दिशा से सीमेंट से भरा एक डंपर आया और बाइक को टक्कर मार दी। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय निवासियों की कार्रवाई के कारण उन्हें तुरंत सागरदिघी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो युवकों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है लेकिन चालक अभी भी फरार है।