सिद्धार्थ नगर।नौगढ़ तहसील सभागार मेंं मंगलवार को संग्रह अमीनों की बैठक हुई। इसमें बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर बकाया वसूला जाएगा। यह बातें तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव ने कही।
उन्होंने तहसील नौगढ़ के बैंक, बिजली, स्टांप, वाणिज्य कर व अन्य मदों के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कहा। बैठक में नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, संग्रह अमीन राजेश मिश्र, महेश्वर, प्रह्लाद, आत्माराम, रामशंकर, रमेश, संतोष, सुखदेव, अशोक आदि मौजूद रहे।