vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ ——— चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोंई खुर्द गांव में एक ही परिवार की दो बच्चीयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक मसोंइ खुर्द गांव के बल्केश्वर प्रसाद बिंद की 8 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी जबकि दूसरी बच्ची की पहचान रमेश बिंद की 7 वर्षीय पुत्री बेलवा थाना की रहने वाली थी आंचल कुमारी के रूप में पहचान हुई है आंचल कुमारी अपने ननिहाल घूमने आई थी बल्केश्वर प्रसाद बिंद ने बताया कि हमारी पुत्री डेली अपने दादा को खाना लेकर तालाब पर जाया करती थी वही एक दिन पहले उनकी भगिनी आंचल कुमारी हमारे यहां आई हुई थी मंगलवार को सुबह खाना लेकर तालाब पर गई थी खाना देने के बाद तालाब में नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई वहीं सूचना पर पहुंची चैनपुर पुलिस शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया