A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

प्रधानपति की गोलियों से भूनकर हत्या 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ प्रधानपति की गोलियों से भूनकर हत्या

 

 

अलीगढ़ के थाना खेर क्षेत्र के गांव नगरिया जड़ाना में प्रधानपति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी । घटना उस समय हुई , जब वे बाइक से गोशाला जा रहे थे । हंगामे की आशंका को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल बुला लिया गया । देररात एसएसपी संजीव सुमन गांव पहुंचे और परिजनों को आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया । तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए

भिजवाया गया । परिजनों पूर्व प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है । आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन जुटी हैं । गांव नगरिया जड़ाना में शीतल देवी प्रधान हैं । इनके पति वीरेंद्र सिंह रोडवेज विभाग चालक हैं । वीरेंद्र घटना के वक्त बाइक से गांव गोशाला में गए थे । वहां से लौटकर घर आ गए । मंगलवार रात में फिर से गोशाला जाने के लिए निकले थे । गांव के रास्ते पर हनुमान मंदिर के

पास हमलावरों ने उन्हें हाथ देकर रोका । इसके बाद घेरकर ताबड़तोड़ छह – सात राउंड गोलियां बरसाकर फरार हो गए । गोली वीरेंद्र के सीने , पेट व सिर में लगी , जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । एसएसपी ने बताया कि परिजनों ने पूर्व प्रधान व उनके भतीजे पर आरोप लगाया है । हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है । आरोपितों की तलाश में तीन टीमें लगा दी हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!