A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

। सोमवार को कस्बा पूंछ के बस स्टैंड पर अज्ञात कारणों के चलते एक 70 बर्षीय बृद्ध की मौत हो गई।

बस स्टैंड पर अज्ञात कारणों के चलते बृद्ध की मौत,बेटा बोला- गर्मी से हुई मौत पूंछ। सोमवार को कस्बा पूंछ के बस स्टैंड पर अज्ञात कारणों के चलते एक 70 बर्षीय बृद्ध की मौत हो गई। बताया गया है कि एरच कस्बा के कुरमियाना मोहल्ला निवासी करीब 70 बर्षीय लल्लू रायकवार अपनी बहन के घर विगत शनिवार को ग्राम सिकरी धमना गए हुए थे। वहां पूजा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अपने घर के लिए लौटे। सवारी वाहन से कस्बा पूंछ के बस स्टैंड पर मांस मंडी के सामने उतरे। छाया देखकर पेड़ की छाया में बैठ गए। कुछ देर बाद जब उसने कोई हलचल नहीं की तो स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पूंछ पुलिस को दी। मौके पर एसएसआई सुधाकर, उपनिरीक्षक अनुज कुमार,सुरजीत, कांस्टेबल बृजेश पहुंचे। उन्होंने लालू को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया लल्लू के तीन बेटे हैं। एक लखनऊ रहकर काम करता है। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है। मृतक के बड़े बेटे नरेश का रायकवार का कहना है कि उसके पिता को कोई बीमारी नहीं थी। गर्मी और लू के कारण उनकी मौत हुई है। राजाबाबू गौतम कनैछा की खबर

ji


बस स्टैंड पर अज्ञात कारणों के चलते बृद्ध की मौत,बेटा बोला- गर्मी से हुई मौत

पूंछ। सोमवार को कस्बा पूंछ के बस स्टैंड पर अज्ञात कारणों के चलते एक 70 बर्षीय बृद्ध की मौत हो गई। बताया गया है कि एरच कस्बा के कुरमियाना मोहल्ला निवासी करीब 70 बर्षीय लल्लू रायकवार अपनी बहन के घर विगत शनिवार को ग्राम सिकरी धमना गए हुए थे। वहां पूजा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अपने घर के लिए लौटे। सवारी वाहन से कस्बा पूंछ के बस स्टैंड पर मांस मंडी के सामने उतरे। छाया देखकर पेड़ की छाया में बैठ गए। कुछ देर बाद जब उसने कोई हलचल नहीं की तो स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पूंछ पुलिस को दी। मौके पर एसएसआई सुधाकर, उपनिरीक्षक अनुज कुमार,सुरजीत, कांस्टेबल बृजेश पहुंचे। उन्होंने लालू को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया लल्लू के तीन बेटे हैं। एक लखनऊ रहकर काम करता है। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है।
मृतक के बड़े बेटे नरेश का रायकवार का कहना है कि उसके पिता को कोई बीमारी नहीं थी। गर्मी और लू के कारण उनकी मौत हुई है। राजाबाबू गौतम कनैछा की खबर

 


Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!