ओबरा / सोनभद्र- ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ टोला स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक 25 वर्षीय युवक ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर लिया। कोयला लदी मालगाड़ी सलई बनवा स्टेशन की ओर से सिंगरौली की तरफ जा रही थी। घटना के बाद शव पटरी के बीच में होने के कारण उस ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन लगभग 2 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान दूसरी पटरी से आवागमन संचालित कराया गया। घटना की सूचना रेलवे पुलिस सहित ओबरा पुलिस की दी गई। घटना की जानकारी नगर में आग की तरह फैलते ही परिजनों तक पहुंच गये। मृतक के भाई संजीत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच शव का शिनाख्त अपने भाई के रूप में किया।
भाई ने बताया कि मृतक 26 वर्षीय बृजेश कुमार उर्फ मोनू पुत्र स्व० देव कुमार निवासी 4 सीटी 63 ओबरा कालोनी में निवास करता था। उन्होंने बताया की मृतक नशाखोरी की चपेट में आ गया था। मृतक का मूल निवास मुजफ्फरपुर बिहार बताया जाता है। ओबरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।