A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरप्रयागराज

रुद्रा संगम सोसाइटी के चुनाव में दयानाथ शुक्ल अध्यक्ष एवं संदीप सिंह सचिव निर्वाचित

रुद्रा संगम सोसाइटी के चुनाव में दयानाथ शुक्ल अध्यक्ष एवं संदीप सिंह सचिव निर्वाचित


रूद्र संगम अपार्टमेंट अंदावा झूँसी में सोसाइटी का चुनाव संपन्न हुआ। सोसायटी बायलाज़ के अनुसार चुनाव में कुल दस प्रत्याशियों का चयन किया जाता है। जिसमें पांच पदाधिकारी एवं पांच टावर प्रतिनिधियों का चयन किया जाना था। चुनाव में रुद्रा के कुल 256 फ्लैट ओनर्स ने भाग लिया। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव में तीन पैनल आमने-सामने थे। जिसमें अध्यक्ष दयानाथ शुक्ला जी अपने प्रतिद्वंदी अनिल सिंह को एवं सचिव पद में संदीप सिंह ने एस के पांडेय को अप्रत्याशित वोटों के अंतर से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर अशोक यादव, कोषाध्यक्ष पद पर धीरज सिंह तथा संयुक्त सचिव पद पर सचिन त्रिपाठी , टावर प्रतिनिधि में क्रमशः टावर एक से चंद्रेश तिवारी टावर दो से अखिलेश मौर्या टावर तीन गामा प्रसाद एवं टावर चार से रविकेश, टावर पाँच से चंद्रशेखर सिंह विजयी घोषित किए गए। विजय के उपरांत अध्यक्ष दयानाथ शुक्ला ने अपनी संकल्प को दोहराते हुए एक सुरक्षित , स्वच्छ एवं पारदर्शी समिति के गठन की बात दोहराई गई। नव निर्वाचित सचिव संदीप सिंह ने सोसायटी के सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई को दुरुस्त करने की बात करते हुए आपसी भाईचारे को बनाए रखने की बात कही साथ ही बताया कि रुद्रा संगम के सभी सदस्य एक परिवार की तरह हैं जहां आपसी सौहार्द को ही प्राथमिकता दी जाती है। सभी फ्लैट ओनर्स का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक पारदर्शी समिति के गठन का संकल्प लिया गया। सभी चयनित पदाधिकारी ने सोसाइटी के चुनाव में भाग लेने वाले समस्त सदस्यगण एवं मातृ शक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!