
बरेली।कस्बा फरीदपुर में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नाले ओवरफ्लो कर रहे हैं जिससे घरों में पानी भर गया है और लोगो का घरों से निकलना भी दूभर हो चुका है।पिछले कुछ सालों में नगर में तालाब अवैध रूप से पाट दिए गए हैं जिससे कस्बे का पानी का निकास बंद है । नगर पालिका ने फंड में आए हुए धन का दुरुपयोग करते हुए 50 50 मी नाले बनाते हुए सभी नालों को आपस में जोड़ दिया लेकिन नालों की निकासी कहीं है ही नहीं पहले तालाबों में पानी चला जाता था वे तालाब पूरी तरह से पट गए हैं। बिना निकासी के हालत तो खराब होने ही है पानी की अतिवृष्टि हो रही है। बरसात के पहले नगर पालिका ने भी बारिश के पानी के निकास की व्यवस्था के लिए बड़े बड़े दावे किये थे लेकिन बरसात शुरू होते ही सारे दावे फुस्स हो गए है। पूरा कस्बा तालाब बन चुका है लेकिन जिम्मेदारो को के भी फर्क नही पड़ रहा है । परा मोहल्ले से लेकर ऊँचा, मिर्धान, बक्सरिया से लेकर साहूकारा समेत पूरा कस्बा तालाब मे तब्दील हो चुका है।