9 जून 2024 , वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर को आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने की पहल को देखते हुए वार्ड में विदेशी मेहमानों का आगमन प्रारम्भ हो गया है ।
पार्षद जय वशिष्ठ ने बताया कि हमारा वार्ड नंबर 81 बहुत ही जल्द एक आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनने जा रहा है जिसको देखने एवं सर्वे करने नीदरलैंड से विदेशी मेहमान सोफ़ी मैम , सफ़िया मैम , महान सर पावी रहेजा सर , बृंदा मैम वार्ड नंबर 81 में पधारे । जिनका वार्डवासियों और फिनिलूप संस्था द्वारा तिलक लगाकर , माला पहनाकर , मुंह मीठा करवा कर और स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया विदेशी मेहमानों ने वार्ड में सर्वे किया और वार्ड में स्थित रघु विहार में वार्ड के सक्रिय सदस्यों , विकास समितियों , व्यापार मंडलों , पार्क मन्दिर समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा की और फीडबैक लिया । सभी वार्डवासियों ने वार्ड में किये गये अपने अपने अनुभवो को साझा किया और सुझावो के साथ साथ भविष्य में हमेशा साथ देने का वादा किया नीदरलैंड्स से पधारे मेहमानों ने वार्ड नं 81 को जल्द आदर्श एवं मॉडल बनने की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाइयां दी
2,621 Less than a minute