
किशनगंज: पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र मे

मुहर्रम पर्व को लेकर छत्तरगाछ पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चौकस है|
किशनगंज: पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत छत्तरगाछ पुलिस कैंप से मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चौकस है. इसी कड़ी में सोमवार की शाम में पुलिस प्रशासन की टीम ने छत्तरगाछ कैंप क्षेत्र के विभिन्न गांव व गलियों में फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कैंप प्रभारी राजू कुमार कर रहे थे.यह फ्लैग मार्च छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र के, मवेशी मार्केट, पावर हॉउस रोड, एवं कर्बला मैदान, होते हुए विभिन्न गांव व गलियों का भ्रमण किया. वही पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की. साथ ही कैंप प्रभारी एवं उनकी पुलिस टीम ने विभिन्न संवेदनशील जगहों का मुआयना भी किया. उन्होंने कहां कि असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही पर्व के दिन पुलिस की गश्ती के साथ पुलिस की जगह जगह तैनाती भी रहेगी.
इस दौरान छत्तरगाछ कैंप प्रभारी राजू कुमार ने कहां कि पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. ऐसे गली-मोहल्लों है, जिसमें चार पहिया वाहन नहीं जा सकता, इसलिए पैदल एवं वाहन का उपयोग कर गांव की गलियों तक पहुंचने में आसानी हुआ फ्लैग मार्च में कैंप प्रभारी राजू कुमार, एस.आई कौशल, एस.आई शिव पूजन, सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे|