
चंबल साहित्य संगम के तत्वाधान में हिंदी और राजस्थानी के गीतकार बद्री लाल दिव्या की छठी कृति कडकॊल्या पै कडकॊल्या विमोचन हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो, डॉ. अनीता वर्मा, विशिष्ट अतिथि मुकुट मणिराज, डॉ. अतुल चतुर्वेदी, व जितेंद्र निर्मोही रहे, अध्यक्षता जय सिंह असावत ने की, हलीम आईना ने कवि परिचय दिया, विजय जोशी मुख्य वक्ता रहे, कार्यक्रम में डॉ. कृष्णा कुमारी, विश्वामित्र दाधीच, किशन लाल वर्मा, डॉ अर्पणा पाण्डेय, चांदशेरी, महेश पंचोली सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार और प्रबुद्धजन मौजूद रहे