हजारा, पीलीभीत ।पीलीभीत जनपद के अंतर्गत इंडो नेपाल सीमावर्ती गांव बम्मनपुर भगीरथ के टिल्ला नंबर चार के निवासी जसबीर सिंह की पिछले दिनों हुई हत्या का हजारा पुलिस ने किया खुलासा। हत्यारे पिता पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
आपको बता दें कि बीते रविवार को जसबीर सिंह अपने खेत में मवेशी चराने गया था। तभी गांव का ही बलजिंदर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र प्रेम सिंह बाइक से उसके पास पहुंचा और उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था। देर शाम तक घर पर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। अगले दिन बाजारघाट गांव के निकट सुतिया नाले में जसबीर सिंह का शव मिला था। इस पर मृतक की पत्नी ने बलजिंदर सिंह को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। घटना के बाद से बलजिंदर सिंह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार छापेमारी कर बलजिंदर सिंह की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को भरजूनियां गन्ना सेंटर के पास बने टीन शेड से बलजिंदर सिंह तथा उसके पिता प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बलजिंदर सिंह ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि जसबीर सिंह ने मेरे भाई को नेपाल पुलिस से पकड़वाया था। इसी रंजिश के चलते हम लोगों ने जसबीर सिंह को ले जाकर सुतिया नाले में पीट- पीट कर तथा पानी में डूबो कर उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने हमें बताया कि दोनों हत्याभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
2,505 1 minute read