A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

हरियाणा उदय कार्यक्रम कल सिवानी मंडी में

हरियाणा उदय कार्यक्रम
-जिला स्तरीय हरियाणा उदय कार्यक्रम सिवानी की कृष्ण प्रणामी धर्मशाला में दो अगस्त को सुबह दस बजे
-वित्त मंत्री जेपी दलाल होंगे हरियाणा उदय कार्यक्रम में मुख्यातिथि और उपायुक्त महावीर कौशिक कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता
– जन-संवाद कार्यक्रम में नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड व ऋण संबंधित आदि सभी प्रकार की समस्याएं सुन किया जाएगा मौके पर ही समाधान
सिवानी मंडी, 01 अगस्त। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा उदय के तहत सिवानी की रुपाणा रोड़ स्थित कृष्ण प्रणामी धर्मशाला में दो अगस्त को सुबह 10 बजे आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और डीसी महावीर कौशिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। हरियाणा उदय के आउटरीच कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनका समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला तथा उपमंडल स्तर के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दो अगस्त को सुबह 10 बजे सिवानी की कृष्ण प्रणामी धर्मशाला में हरियाणा उदय के जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और मौके पर ही समाधान किया जाएगा। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सेठ मेघराज जिंदल राजकीय महाविद्यालय में ज़रूरतमंद छात्राओं को स्कूटी भेंट की जाएंगी। इस दौरान पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र व राशन कार्ड की त्रुटियों को ठीक करने के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और ऋण आदि समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना की समस्याओं के समाधान के लिए भी हेल्प डेस्क लगाया जाएगा। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग, बागवानी, कृषि, बिजली सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
*********

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!