
पिछले दो मानसून सत्र से जिले मे बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन रहे है। सड़को पर पानी जमा हो जाने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। शहर मे सीमेंट की सड़को का निर्माण जारी है। शहर मे आ रही बाढ़ का एक कारण सीमेंट की की सड़को का होना बताया जाता है। ऐसे मे सीमेंट की सड़को को लेकर नितिन गडकरी ने जवाब दिया। गडकरी ने कहा कि शहर के लोग बाढ़ तथा शहर मे जमा हो रहे जलजमाव को लेकर सीमेंट की सड़को को इसका कारण बताते है। परंतु इसका असली कारण सड़क के किनारे बने ड्रेनेज लाइनो है, जिसमे कचरा तथा सीमेंट जमा होना है। गडकरी ने कहा कि सड़क किनारे बने ड्रेनेज लाइन पानी निकलने के लिए है। जिसमे कचरा जमा हो जाने से बारिश मे जलजमाव हो जाता है। जिससे शहर मे बाढ़ जैसे हालात बन जाते है। गडकरी ने इसके लिये एनआईटी, मनपा तथा पीडब्लूडी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने ने कहा कि समय से ड्रेनेज लाइनो की सफाई नही होने से ऐसी स्थिति निर्मित होने लगती है। जिससे शहर के नागरिको को नुकसान उठाना पड़ जाता है।