छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही पति पर संगीन आरोप लगाए हैं. कहा कि उसके पति ने नशे की हालत में अश्लील वीडियो लिया है और उसके ऊपर वेश्यावृति के लिए दबाव बना रहा है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं. जब भी वह इसका विरोध करती है तो आरोपी उसके साथ मारपीट करता है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र का हैं. यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि छह महीने पहले ही उसका निकाह सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुआ था. जब उसका रिश्ता तय हुआ, उस समय ससुरालियों ने बताया कि उसका पति मुंबई में कपड़े का व्यापारी है. उसका व्यापार अच्छा होने की बात कही गई थी. उसके मायके वालों ने उसके ससुराल का हाल देखकर दहेज में कार व 15 लाख रुपये नगद दिए थे. बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे.
नशे की हालत में बनाया अश्लील वीडियो
आए दिन उसके ऊपर और दहेज लाने के लिए दबाव बनाया जाता था. इसी बीच एक दिन उसे पता चला कि उसके पति के कई लड़कियों के संबंध हैं. उसने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने बुरी तरह मारपीट की. हद तो तब हो गई, जब आरोपी ने धोखे से उसे नशीली गोलियां खिला दीं और जब वह वह अचेत हो गई तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. यही नहीं, आरोपी उसके ऊपर लगातार अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था.
सास ननद की पिटाई से गिरा गर्भ
यहां तक कि उसने वेश्यावृति में भी उतारने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी ने साफ तौर पर कह दिया कि उसका व्यापार नहीं चल रहा है. ऐसे में या तो वह मायके से पैसे लाए या फिर वेश्यावृति करे. पीड़िता ने बताया कि उसने इस संबंध में अपनी सास और ननद को बताया तो उन लोगों ने कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की. इससे डेढ़ महीने का गर्भ गिर गया. सीबीगंज थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया है. जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.