Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

बंशीधर नगर भवनाथपुर सड़क लूट कांड का पुलिस ने किया उदभेन, दो गिरफ्तार

भवनाथपुर थाना पुलिस ने बीते रविवार को एक युवती से कड़िया धाम के पास लूटे गए मोबाइल और पन्द्रह सौ रू लूट के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर से भवनाथपुर थाना पुलिस ने बीते रविवार को एक युवती से कड़िया धाम के पास लूटे गए मोबाइल और पन्द्रह सौ रू लूट के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही ।इस उदभेदन टीम में सामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

उक्त जानकारी श्री बंसीधार नगर एस डी पी ओ सतेंदर कुमार सिंह ने देते हुए बताया की बीते रविवार को श्री बंशीधर नगर से अकास कुमार मौर्य पिता संतोष मेहता अपने युवती पड़ोसी टाउनशिप निवासी को अपने स्कूटी से छोड़ने आ रहा था ।इसी बीच कड़िया धाम के पास लाठी और पत्थर का भय दिखाकर दो लोग स्कूटी लूटने का प्रयास किया जिसमे वह असफल रहे लेकिन इस बीच युवती के पर्स से पन्द्रह सौ रू नगद और एक ओपो का मोबाईल लूट लिया ।घटना के बाद युवती के द्वारा भवनाथपुर थाना में इसकी अज्ञात के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेस कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर जांच पड़ताल की गई ।जिसमे जांच के दरम्यान दिलीप चंद्रवंदी पिता संजय चंद्रवंशी और नवीन कुमार सिंह पिता वीरेंद्र सिंह दोनो मकरी कड़िया निवासी को चिन्हित किया गया ।उक्त दोनों के गिरफ्तारी के बाद अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की पैसा के लालच ने हम दोनो ने घटना को अंजाम दिया था ।लूटे गए पैसा में खर्च के बाद 720 रु बचे थे जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है । एस डी पी ओ ने बताया की बीते एक वर्ष पूर्व भी दिलीप चंद्रवंसी लूट पाट के केस में जेल जा चुका है ।गठित पुलिस टीम में थाना प्रभारी कुमार कृष्णा कुमार , एस आई प्रदीप उरांव ,नारायण प्रसाद , ए एस आई संतोष सिंह सामिल थे ।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!