चित्रकूट 6 अगस्त 2024
फर्जी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की गयी 01 लाख की ठगी सहित साइबर फ्रॉड पीड़ित व्यक्तियों के 05 लाख 02 हजार रुपये कराये गये वापस
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध पीड़ितों को रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय राज कमल के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी, निरीक्षक निशीकान्त राय तथा उनकी टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुये माह जुलाई में कुल 12 साइबर अपराध पीड़ित व्यक्तियों के कुल 05 लाख 02 हजार रुपये अथक परिश्रम कर उनके खातों में वापस कराये गये हैं।
उल्लेखनीय है पवन मिश्रा निवासी शंकर बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के साथ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 01 लाख रुपये की ठग की गयी थी जिनके द्वारा साइबर सेल चित्रकूट में शिकायत की गयी साइबर सेल में नियुक्त *साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निशीकान्त राय, आरक्षी सर्वेश कुमार, आरक्षी प्रशांत कुमार* द्वारा अथक प्रयास करके पवन मिश्रा के 01 लाख रुपये सहिता कुल 12 पीडितों का 05 लाख 02 हजार रुपया बरामद कराया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आम जनमानस द्वारा बैंक आने जानें व बैंकिग औपचारिकताओं में नष्ट होने वाले समय से बचने के लिये व भारत सरकार के डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के क्रम में आम जनमानस भी जिनके पास एन्ड्राइड मोबाइल उपलब्ध है आँन-लाइन बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे हैं लेकिन इस कार्य में जरा सी असावधानी होने पर कई लोग साइबर ठगी का शिकार भी हो रहे है । अतः आँन-लाइन बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे व्यक्तियों को यह जानकारी जरुरी है कि कैसे-कैसे हम साइबर ठगी का शिकार हो सकते है और क्या सावधानी अपनायें की साइबर ठगी से बचा जा सके । जनपदीय साइबर सेल द्वारा लगातार लोगों को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरुक किया जाता हैं एवं साइबर अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर अथक प्रयास करते हुये सम्बन्धित बैंकों से समन्वय स्थापित कर पीड़ितों की धनराशि वापस करायी जाती है ।
*नोट- किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नं0 1930 पर तुरंत क़ॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर कम्पलेंट रजिस्टर करें या अपनें थाना के साइबर हेल्प डेस्क / जनपदीय साइबर सेल को तत्काल सूचना दें।*