बीस कोचों के साथ चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का शुक्रवार को अहमदाबाद से मुंबई के बीच सफल परीक्षण किया गया। अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे-स्टेशन से इस बीस कोचों वाली वंदेभारत ट्रेन को एक सौ तीस किमी•प्रति घंटे की गति से चलाया गया। बीस कोचों वाली इस वंदेभारत ट्रेन का रंग केसरिया रखा गया है। अपने देश मे अभीतक सोलह कोचों वाली वंदेभारत ट्रेन ही चल रही है। इसके सफल परीक्षण के पश्चात यह पहली वंदेभारत ट्रेन होगी जो बीस कोचों के साथ चलेगी।
2,500 Less than a minute