पेरिस ओलंपिक गेम्स मे युवा खिलाड़ी अमन सहावत ने पयुटों रिको के डेरियन क्रूज को 13-05से हराया है। अमन सहावत का यह पहला ओलंपिक मैच है। अमन सहावत ने इस कुशती मैच मे ब्रॉन्ज मैडल जीता। पेरिस ऑलंपिक मे भारत का यह पांचवां ब्रॉन्ज मैडल तथा ओवरऑल छठवां मैडल है। भारत ने लगातार पांचवे ओलंपिक मे कुश्ती मे मैडल जीता है। सुशिल ने 2008-विजिंग व 2012 लंदन योगेश्वर ने 2012 लंदन साक्षी ने रियो रवि एवं बजरंग ने 2020 मे टोक्यो मे मैडल जीते थे। यह भारत का कुश्ती मे ओलंपिक मे कुल आठवां मैडल तथा छठा ब्रॉन्ज मैडल है। हॉकी के बाद भारत ने दूसरे सर्वाधिक ओलंपिक मैडल कुश्ती मे जीते है।
2,503 Less than a minute