हिन्दी फिल्म गुलमोहर तथा मलयालम भाषा की फिल्म आतम के लिए मनोज बाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म से नवाजा जायेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शुक्रवार को 70वे फिल्म पुरस्कारो की घोषणा की गई। फीचर फिल्म गैर फीचर फिल्म तथा अन्य श्रेणियो मे वर्ष 2022 के लिए पुरस्कारो की घोषणा की गई। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री मे तमिल फिल्म-थिरूचिरामबलम के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म “कच्छ एक्सप्रेस” के लिए मानसी पारेख को चुना गया है
2,502 Less than a minute