
नोहर, ढाणी लालखां मे गोली लगने से एक जने की हुई मौत, एक घायल
गोली लगने से मानसिंह सहू 25 वर्ष की मौत
फेफाना थाना क्षेत्र का है मामला
बीती रात्रि गांव में जागरण के दौरान दो जनों में हुआ था झगड़ा
जिसके बाद दूसरे पक्ष ने रविवार अल सुबह घर के आगे बैठे मानसिंह को गोली मार दी हत्या!
फायरिंग में पास में बैठे मांगीलाल सहारण को भी लगी गोली, घायल मांगीलाल की हालत स्थिर,
फेफाना थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह शर्मा पहुंचे मौके पर