
पाली,हरदोई। सोमवार को जुआ खेलते कुछ जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है, और पहचान कर चार जुआरियों को हिरासत में भी ले लिया है। वायरल वीडियो का अमर उजाला पुष्टि नही करता है।
दोपहर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें कुछ जुआरी जुआ खेलते नजर आ रहे है। वीडियो पाली कस्बा का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया, और पहचान कर पुलिस ने पाली कस्बा निवासी रहमान, रमेश, राजेश, प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। कस्बा इंचार्ज शिवशंकर मिश्रा ने बताया है कि चार जुआरियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है। वीडियो में दिख रहे शेष लोगों की भी पहचान कराई जा रही है। उनके विरुद्ध भी कार्यवाई होगी।