A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

दबंगो ने युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर किया मरणासन्न

हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के ढिगासर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर खेत पर गए एक युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने एम्बुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया।हालांकि दोनो पक्षो ने थाने पर पहुंचकर घटना की तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के ढिगासर गांव निवासी मुकेश राजपूत पुत्र रामनाथ शराब का लती है वह आये दिन शराब पीकर लोगो को गाली गलौज किया करता है।बताया जा रहा है कि रविवार को यह अपने खेत पर चाऊमीन लेकर गया था।उसी समय पुरानी रंजिश के चलते गांव निवासी जिलेदार,शुक्ला,आशा अपने साथियों के साथ खेत की तरफ गए जहां पर दोनो पक्षो में विवाद हो गया।इस दौरान मुकेश को।लाठी डंडों से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया और मौके से फरार हो गए ।घटना की जानकारी मिलते ही मुकेश की पत्नी व बच्चे भी खेत पर पहुँच गये और पीआरवी 112 पर घटना की सूचना दी।मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायल मुकेश को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर भेज दिया।हालांकि दोनो पक्षो ने थाने पर पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि मुकेश शराब पीकर आये दिन गांव में लोगो को गाली गलौज करता था।जिससे लोग परेशान थे।दोनो पक्षो में शराब के नशे में मारपीट हुई है।फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!