
धनबाद
कतरास
रक्षा कली मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता रोहित यादव सननी भगत एवं उनके समर्थकों ने किया भव्य स्वागत किया
रक्षा कली मंदिर में धूमधाम से मनाया गया भादो अमावस्या पूजा कतरास गाइडेंस क्लब के पीछे स्थित रक्षा काली मंदिर में भादो अमावस्या के दिन कांग्रेस नेता मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एवं पूजा के मौके पर सैकड़ो लोगों के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया और पाठा वली भी दिया गया इस मौके पर कार्यकारिणी अध्यक्ष सननी भगत, अमित पंसारी उर्फ भूरती, शशांक शेखर, विजय सिंह, गौतम सिंह,सौरव कांदवे सहित अन्य लोगों ने पूजन में अहम भूमिका निभाई