बिस्कोहर। परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था की मंशा भारी अव्यवस्थाओं के कारण तार-तार हो रही है। बारिश के चलते स्कूल परिसर में कीचड़ व जलभराव हो गया है। नगर पंचायत भी इस ओर उदासीन बना हुआ हैं। इससे समस्या दूर नहीं हो पा रही है।नगर पंचायत बिस्कोहर क्षेत्र व अशोक नगर वार्ड के मोहल्ला संग्रामपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय के परिसर का ज्यादा बुरा हाल है। लगातार दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से विद्यालय परिसर में जलभराव व कीचड़ हो गया है। इससे विद्यार्थियों समेत शिक्षकों को आने-जाने के साथ पढ़ाई व मध्याह्न भोजन की व्यवस्था बाधित है। बच्चे गंदे पानी से होकर विद्यालय आने को विवश हैं।
विद्यालय के इंचार्ज अमित कुमार मलिक ने बताया कि विद्यालय में कुल सात कमरे हैं और 146 बच्चे पंजीकृत हैं। विद्यालय में दो कमरों की व्यवस्था ठीक है। बाकी पांच कमरों की छत से पानी टपकता है। परिसर में लगे हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है जो पीने लायक नहीं है। ईओ व नगर अध्यक्ष को कई बार अवगत कराया गया। इसके बावजूद समस्या जस की तस है। विद्यालय के इंचार्ज व छात्र-छात्राओं ने उक्त समस्या का अतिशीघ्र समाधान कराने की मांग की।