Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा उपचुनाव से पहले पार्टी के पेंच कसने शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री ने एक साथ पूरे प्रदेश में मंत्रियों को जमीनी स्तर पर काम करने की नई चुनौती दे दी है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 75 जिलों के प्रभारी मंत्री बदल दिए हैं. इस बदलाव में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है. जिला बदले जाने की जानकारी मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को पत्र लिखकर दी है, जिसमें उन्हें अपनी जिम्मेदारी वाले जिलों में रात में ठहरकर जनता तक सरकार की बात पहुंचाने का निर्देश दिया है. उधर, मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट मीटिंग भी आयोजित की गई है, जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा से लेकर उपचुनाव तक को लेकर चर्चा की गई है.
2,503