A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बोरदेही खुर्द में पानी की विकराल समस्या से जूझ रही है जनता, जिम्मेदारों पर लगे लापरवाही के आरोप, कई महीनो से नल जल योजना ठप,‌ ठेकेदार का ठेका निरस्त की कार्यवाही

संवाददाता सोनू उईके जुन्नारदेव

 

 

जुन्नारदेव विधानसभा के नवेगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरदेही खुर्द में पानी की विकराल समस्या से जनता जूझ रही है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी तालाब का पानी लाकर आपूर्ति करने को मजबूर है चालू मोटर हटाकर नई मोटर डाली गई फिर भी पानी नहीं मिल रहा है। नल जल योजना डाली गई है लेकिन 6 महीना से वह भी बंद पड़ी है ज़िम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन ज़िम्मेदार हैं कि ध्यान देने का नाम नहीं ले रहे। समस्या लगातार विकराल होती जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा स्थानिक ग्राम पंचायत सहित सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है। पीएचई विभाग के अधिकारी सोनल परधी ने बताया कि ठेकेदार को नल जल योजना का कार्य दिया गया था परंतु ठेकेदार ने कार्य नहीं किया। कार्यवाही के लिए ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दूसरे को दिया जाएगा। स्तर पर जिम्मेदारों की लापरवाही उजागर हो रही है स्थानीय स्तर पर पानी के स्रोत की व्यवस्था नहीं बना पाए।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!