स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत गडहनी मे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
– पार्षदों को पौधा देकर किया गया सम्मानित
गडहनी। नगर पंचायत गड़हनी परिसर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य पार्षद कुबू निशा, उप मुख्य पार्षद बब्लू सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मेघा एवम सभी पार्षदों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
वहीं मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने पार्षद आरती कुमारी, मुन्ना कुमार राम, चंदन सोनी, कलावती देवी, प्रेमचंद यादव, ओमप्रकाश, पार्षद प्रतिनिधि असलम अंसारी, जीतन, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश राव को संयुक्त रूप से एक एक करके पौधा देकर सम्मानित कर जल जीवन हरियाली अभियान को बल दिया साथ ही स्वच्छ भारत सुन्दर भारत का नारा लगाया।
वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में नगर पंचायत गड़हनी के सभी मध्य विधालय की चयनित छात्राओं ने भाग लिया।प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं सभी सफाई कर्मियों को भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र दिया गया।कार्यक्रम लोक स्वच्छता व अपशिष्ठ प्रबंधन अधिकारी विनीता कुमारी के देख रेख में हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता प्रो० अरुणेश कुमार सिंह ने किया।मौके पर नाजिर पंकज कुमार, सफाई जमादार संजय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
नुक्कड़ नाटक सफाई मे भलाई एवं बतिया के मान हो गुजरिया— गीत के माध्यम से जन जागरूकता का हुआ आयोजन
नगर पंचायत परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2024 एवम जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर को भारती नाट्य क्लब बक्सर के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।नाटक के माध्यम से कूड़ा कचड़ा को डस्टबिन में ही फेंकने, खुले में शौच नहीं करने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का मैसेज दिया गया।वहीं बतिया के मान हो गुजरिया गंदगी से होखेला रोग– स्वच्छता गीत एवं नुक्कड नाटक सफाई मे भलाई के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान कलाकरों के अभिनय से सभी लोग काफी प्रभावित हुए।मुख्य पार्षद द्वारा नगद इनाम देकर कलाकरों को सम्मानित किया गया।