
इंजीनियर्स कॉलोनी में हंगामा , ताला तोड़ने का आरोप
अलीगढ़ । थाना क्वार्सी क्षेत्र के बाईपास स्थित इंजीनियर्स व कर्मचारी सहकारी आवास समिति व इंजीनियर्स कॉलोनी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । शुक्रवार फिर हंगामा हो गया । आरोप है कि सोसायटी के पदाधिकारियों ने कॉलोनी में पहुंचकर इंजीनियर्स कॉलोनी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की चल रही बैठक को रुकवा दिया । सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना था कि यह एसोसिएशन फर्जी है । बिना पंजीकरण के ही बैठक हो रही है । बोर्ड को पोतने और कार्यालय का ताला तोड़ने का भी आरोप है । थाना प्रभारी क्वार्सी विजयकांत शर्मा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित में शिकायत नहीं मिली हैं ।