A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेराजनीति
Trending

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, अब तक कुल 87 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार (26 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस सूची में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले कांग्रेस ने दो और सूची जारी की थी. पहली सूची में 48 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जबकि दूसरी सूची में 23 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था.

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की इस सूची में खामगांव से राणा दिलीप कुमार को टिकट दिया गया है. मेलाघाट से हेमंत नंदा चिमोटे को उम्मीदवार बनाया गया है. गढ़चिरोली से मनोहर तुलसीराम को प्रत्याशी बनाया गया है. दिग्रस विधानसभा सीट से माणिकराव ठाकरे को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने नांदेड विधानसभा सीट से मोहनराव मारोतराव अंबाडे को टिकट दिया है. देगलूर निवृत्तिराव कोंडीबा कांबले को प्रत्याशी बनाया गया है. मुखेड़ से हनमंतराव वेंजकटराव पाटिल बेटमोगारेकर को मौका दिया गया है. मालेगांव सेंट्रल सीट से इजाज बेग अजीज बेग को उम्मीदवार बनाया गया है. चांदवड विधानसभा सीट से शिरीषकुमार वसंतराव कोटवाल को टिकट दिया गया है.

इकतपुरी से लकीभाऊ भीका जाधव को प्रत्याशी घोषित किया गया है. भिवंडी पश्चिम से दयानंद मोतीराम चोरघे को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत को मौका दिया गया है. वांद्रे पश्चिम से आसिफ जकारिया को टिकट मिला है. तुलजापुर से कुलदीप धीरज पाटिल को प्रत्याशी बनाया गया है. कोल्हापुर उत्तर से राजेश भारत लाटकर को उम्मीदवार बनाया गया है. सांगली से पृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल को चुनाव मैंदान में उतारा गया है.

कांग्रेस ने अबतक 87 उम्मीदवार घोषित किए

इस सूची के साथ कांग्रेस अब तक 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले 23 उम्मीदवारों की लिस्ट में पार्टी ने वरिष्ठ नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा को मैदान में उतारा है. केदार को नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एनडीसीसीबी) घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद छह साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वह नागपुर जिले की सावनेर सीट से चुनाव लड़ेंगी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष वसंत पुरके को रालेगांव (यवतमाल) से फिर से मैदान में उतारा गया है. मुंबई में पार्टी ने कांदिवली पूर्व सीट से कालू बधेलिया, सायन कोलीवाड़ा से गणेश यादव और चारकोप से यशवंत सिंह की उम्मीदवारी की घोषणा की है. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

Vande Bharat Live Tv News

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!