A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

विकास भवन में ई - ऑफिस प्रणाली का संचालन शुरू

जिला संवाददाता

‘ विकास भवन में ई – ऑफिस प्रणाली का संचालन शुरू

 

विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी ( सीडीओ ) और जिला विकास अधिकारी ( डीडीओ ) कार्यालय में ई – ऑफिस प्रणाली का संचालन आज से शुरू हो गया है । डीडीओ आलोक आर्य ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि सभी पत्रावलियां अब ई – ऑफिस के माध्यम से संचालित की जाएं । ई – ऑफिस प्रणाली , राष्ट्रीय ई – गवर्नेस कार्यक्रम के तहत एक मिशन मोड परियोजना है , जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ( एनआईसी ) द्वारा विकसित किया गया है । इसका उद्देश्य सरकारी कार्यों को अधिक कुशल , प्रभावी और पारदर्शी है । डीडीओ ने बताया कि इस प्रणाली के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता , जवाबदेही , डेटा सुरक्षा और कर्मचारियों की ऊर्जा को अनुत्पादक प्रक्रियाओं से मुक्त करने में मदद मिलेगी । सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने – अपने विभागों में भी ई – ऑफिस का प्रयोग अविलंब शुरू करें ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!