जिला बरेली थाना फरीदपुर क्षेत्र में कोचिंग में दो छात्रों में मामूली विवाद हो गया। उस दौरान तो लोगों ने मामले को शांत कर दिया लेकिन दूसरे दिन एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी। घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फतेहगंज पूर्वी के खजुरिया निवासी ललित यादव ने बताया कि वह फरीदपुर के एक निजी इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है और फरीदपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में भी पढ़ता है। कोचिंग में फरीदपुर के गांव ढकनी निवासी दो छात्र पढ़ते हैं। ललित के मुताबिक एक दिन कोचिंग में दोनों से मामूली विवाद हो गया था। दोनों ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद कॉलेज में सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मारपीट हुई। वहां पर मौजूद लोगों ने समझाकर मामला निपटा दिया। ललित ने बताया कि वह सोमवार रात उसके दोस्त विवेक ठाकुर के रामलीला देखने के लिए बुलाया था। रामलीला देखने के बाद विवेक उसे रेलवे फाटक के पास ले गया। यहां पर दुकान पर बैठकर सिगरेट जलाने लगे कि पहले से घात लगाए दोनों छात्रों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह वहीं गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से परिजनों एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि छात्र की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
2,531