गुडा एन्दला पुलिस ने बीना हेलमेट नहीं पहनने पर बनाए चालान ।
पाली 27 नवंबर । राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर स्थित कीरवा बस स्टे पर गुडा एन्दला पुलिस थाना एएसआई राजेन्द्रसिंह देवडा की टीम ने सडक सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमो में लापरवाही बतरते वालो के चालान बनाए । ए एस आई राजेन्द्रसिंह देवडा , हनुमानराम , नरेन्द्रसिह आदि टीम ने क्षेत्र लोगो द्वारा लापरवाही बरतने हुए तेजी से वाहन चलाने , हेलमेट न पहनने , ओवरलोडिंग , बिना नम्बर प्लेट , बिना कागजाद , साइड में वाहन चलाने यातायात में अनियमिता बरतने वाले के पुलिस ने चालान काटे ।