
पीलीभीत – विगत रात्रि अमखेड़ा प्राइमरी स्कूल के मास्टर साहब नशे की हालत में बरखेड़ा में रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर अंडर बनियान में ही जा धमके। वे घर की छत पर पहुँचे ही थे कि उन्हें उनकी प्रेमिका की जेठानी ने देख लिया । घर के परिजनों ने उनकी ढंग से कुटाई कर 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने भी ले देकर मामला रफा दफा कर दिया।