A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउल्हासनगरकोल्हापुरथाणेधाराशिवनासिकपुणेमहाराष्ट्रमुंबईलातूरसंगमनेर

राज्यस्तरीय जीत कुने दो स्पर्धा में नागपुर विभाग की स्वर्णीय सुरुवात

15 स्वर्ण व 3 रजत कुल 18 पदक प्राप्त किए।

:-
महा. जीत कुने दो असोसिएशन व महा.जीत कुने दो असोसिएशन रायगढ़ के संयुक्त विद्यमान से दिनांक ३० नवंबर से १ दिसंबर २०२४ कालावधि में नेलर, रायगढ़ में राज्यस्तरीय जीत कुने दो स्पर्धा का महा. जीत कुने दो असोसिएशन के अध्यक्ष श्री. स्वप्निल अदुरकर सर महासचिव श्री. प्रमोद फ़ुलसुंदर सर, कोषाध्यक्ष सौ. फुलसुंदर मैडम सहसचिव सौ. मोहिनी माने मैडम व सौ. नंदा सातपुते मैडम उनके मार्गदर्शन अंतर्गत स्पर्धा का आयोजन किया गया है, जिसने संपूर्ण महाराष्ट्र के जिल्हो ने हिस्सा लेंगे. उसी प्रकार से नागपुर विभागीय जिल्हों के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय स्पर्धा में कुल 18 पदक प्राप्त किए. इसमें चंद्रपुर, वर्धा, गोंदिया, नागपुर जिल्हों के संघ ने हिस्सा लिया। महिला विभाग में कु. मानसी गजेंद्रसिंग दरबार, कु. वैदेही मंगेश इंगले, कु. रिया नवनीत कातकर, कु. निर्जला अनिल कराडे, कु. आर्या मधुकर शेंडे, कु. मेरी सन्नीदेओल बोल्लमवार, कु. दीपाली धुर्वे, कु. रुचि रमेश चौधरी सभी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए तथा कु. उसी कु. चित्रा लोंढे कु. साक्षी मेश्राम, ने रजत पदक प्राप्त प्रकार पुरुष विभाग में डेविड मुकेश नंदागवली, चंद्रशेखर आजाद कावरे, नचिकेत श्रीराम बोटकुले, अतुल लिल्हारे, महावीर वासुदेवराव वरहारे , मुकेश भिमसेन पाण्डेय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए तथा अपने विभाग का नाम रोशन किये अब आगे मेघालय में होने वाली राष्ट्रीय जीत कुने दो प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया. तथा अभी मेघालय में होने वाले राष्ट्रीय जीत कुने दो स्पर्धा में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सुवर्ण जीत के अवसर पर महा. जीत कुने दो असोसिएशन गोंदिया के सचिव श्री. जनार्दन कुशराम सर, वर्धा जिले के सचिव श्री. महावीर वरहारे सर, चंद्रपुर जिले के सचिव श्री. मुकेश पाण्डेय सर मौजुद थे. व बच्चों को मार्गदर्शन किया उसी प्रकार श्री. शौकत मुजावार सर व बाकी पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं ने सभी खिलाड़ियों को शुभमनाए दी. सभी खिलाडियों अपने जीत का श्रेय अपने माता- पिता व कोच (NIS coach) श्री. मुकेश पाण्डेय सर, श्री. जनार्दन कुशराम सर, श्री. महावीर वरहारे सर श्री. अतुल लिल्हरे सर, को दिया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!