
श्रवण साहू,कुरूद। कुरूद-कन्हारपुरी रोड में पुलिस ने धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कुरूद पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कन्हारपुरी रोड नहर पुल के पास कुरूद के पास अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सुचना पाकर तत्काल कुरूद पुलिस टीम कन्हारपुरी रोड नहर पुल के पास पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति धारदार चाकु को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था।उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर आरोपी भूपेन्द्र भारती पिता घनश्याम भारती उम्र 19 वर्ष शांति नगर कुरूद को पकड़ा।
आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
शहर में बढ़ती चाकुबाजी की घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से प्रआर.नीरा सोरी, हरीश साहू आरक्षक भागवत खांडेकर, ओम प्रकाश निषाद, नगर सैनिक हेमंत ध्रुव का विशेष योगदान रहा।