लोयाबाद ग्रामीण एकता मंच द्वारा गुरुवार को बाँसजोड़ा व लोयाबाद में बढ़ती प्रदूषण के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया है।इस विरोध मार्च में अधिकतर महिलाओं ने हिस्सा लिया।बाँसजोड़ा बस्ती से शुरू हुई यह विरोध मार्च,गडरिया बाँसजोड़ा 12 नंबर लोयाबाद मुख्य सड़क से होते हुए बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय पे पहुँचा,और बीसीसीएल प्रबन्धन एवम आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको के विरुद्ध नारेबाजी की।अगुवाई रजनी देवी आशा देवी विभा सिंह कर रही थी। विरोध में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए हुए था बीसीसीएल प्रबन्धन होश मे आओ,आउटसोर्सिंग कम्पनी होश में आओ प्रदूषण फैलाना बन्द करो, प्रदूषण में बिलकुल विष मत मिलाओ,अपने कामो से प्रदूषण मत फैलाओ, रजनी देवी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको की वजह से प्रदूषण फैल रहा है।लोयाबाद बाँसजोड़ा सहित अन्य क्षेत्र के लोग परेशान है।
सबका फेफड़ा खराब हो रहा है।घर के बच्चों उम्र घट रहा है।पुलिस प्रशाषन का सहयोग चाहिए,प्रदूषण बन्द कराने में आज शांति मार्च निकाला गया है।अगर बन्द नही हुआ तो आगे आंदोलन और तेज किया जायेगा। जुलुश का नेतृत्व रजनी देवी कर रही थी