प्रयागराज मऊआइमा थानांतर्गत गाँव ऊंचडीह में अति प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर है और लोगों का मानना है कि द्वापर युग में यहाँ पर बकासुर की राजधानी है मंदिर के पुजारी राकेश दूबे ने बताया कि बहुत पहले से अराजक भूमाफिया इसे नष्ट कर जमीन पर कब्जा करने की मंशा रखते हैं कई प्राचीन मूर्तियां मंदिर से गायब हो गई है और बेल नीम आदि के कई बृक्ष पहले ही काट लिये गए और अब पीपल और पाकड़ के बृक्ष काटने का काम किया गया है जिसकी सूचना एक दिसम्बर को थाना मऊआइमा में दिया है और आईजीआरएस भी दर्ज करवा दिया व मिण्टो पार्क स्थित वन विभाग के आफिस में जाकर डीएफओ महोदय को भी आवेदन पत्र दिया है किंतु अभी तक नामजद अभियुक्त गण के साथ कोई बिधिक कार्यवाही नही हुई है जिससे उनके हौसले बुलंद है डायल 112 पुलिस के सामने भी उन लोगों ने कहा कि पेड़ तो काटा हूँ जाओ जो करना है कर लो और आज तक कुछ भी नही हुआ है जिससे डर भी लग रहा है किंतु हार नही मानूँगा ऐतिहासिक धरोहर की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हूँ साशन प्रसाशन शीघ्र ध्यान देने का कष्ट करे |
2,521 Less than a minute