पुणे: सरायत रिकॉर्ड पर आरोपी गिरफ्तार
यूनिट 6 की एक टीम ने घर में चोरी और मोबाइल फोन चोरी के रिकॉर्ड पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लोणी काळभोर इलाके में गुरुवार को की गयी है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गुलाम रजा उर्फ मसत मजलूम सैयद ईरानी (उम्र 26, निवासी पठारे वस्ती, लोणी काळभोर ,( जिला हवेली, जिला पुणे) के रूप में हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया