*पाली विधायक श्री भीमराज जी भाटी के पाली विधानसभा और बोला गुड़ा में आज के कार्यक्रम।*
संविधान निर्माता ” भारत रत्न” डा भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस कार्यकर्ता श्री कानाराम जी गुर्जर भोंबलाई के यहां सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया।
नाडोल के बोला गुड़ा गांव में कांग्रेस नेता श्री खेत सिंह जी मेड़तिया के पारिवारिक शादी समारोह सभा में शिरकत की।
रोहट के ढाबर गांव में घांची समाज के पारिवारिक शादी समारोह कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रताप नगर में पिछले तीन दिन से लापता हुए बच्चे का शव नाले में मिलने पर घटना स्थल पर जाकर परिवार जनों को सांत्वना दी