*सेगांव!* :-ऊन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ऊपडी में एक पिता ने अपने पुत्र की गला काटकर हत्या कर दी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हीरालाल उर्फ हीरु पिता रूम सिंह अखाड़े जाति भीलाला उम्र 20 वर्ष को उसके पिता रूम सिंह पिता गुमान सिंह अखाड़े ने हल ना जोतने की बात पर कुल्हाड़ी से गर्दन पऱ वार कर उसकी हत्या कर दी बताया जा रहा है कि हीरालाल काम नहीं करता था और उसी बात को लेकर उसके पिता और उसके बीच में आए दिन विवाद होता रहता था इसी बात को लेकर शुक्रवार शाम 5:00 बजे रूम सिंह जब घर आया तो उसका पुत्र हीरालाल खटिया पर सोया था तो गुस्से में आकर हीरालाल के पिता रूम सिंह ने अपने पुत्र पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी घटना के बाद ऊन थाना प्रभारी गणपत सिंह कनेल मौके पर पहुंचे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया!
बाईट मनोहर सिंह बारिया एडीशनल खरगोन
प्रवीण यादव की खबर