➡लखनऊ- सिपाही की तर्ज पर होगी होमगार्ड जवानों की भर्ती , लगभग 44 हजार जवानों की भर्ती की तैयारी में सरकार, होमगार्ड विभाग पुलिस भर्ती बोर्ड के नियमों का कर रहा अध्ययन, होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने की तैयारी, दौड़ के बाद घोषित किया जाएगा अंतिम परिणाम, होमगार्ड जवान आपदा मित्र के रूप में तैयार किए जाएंगे, होमगार्ड भर्ती के लिए अलग से गठित होगा बोर्ड
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, पहले भाजपाई बिजली का निजीकरण करेंगे – अखिलेश, फिर भाजपाई बिजली की रेट बढ़ाएंगे – अखिलेश यादव, फिर भाजपाई कर्मचारियों की छंटनी करेंगे- अखिलेश यादव, ठेकेदारों से भाजपाई कमीशन लेंगे – अखिलेश यादव, क्या पता पानी के निजीकरण का नंबर आ जाए- अखिलेश, बिजलीकर्मी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा- अखिलेश.
➡मेरठ- अवैध कॉलोनी माफिया दारासिंह प्रजापति पर बुलडोजर एक्शन, बिना मानचित्र के भावनपुर इलाके में फ्लैटों का किया था निर्माण, मेरठ विकास प्राधिकरण ने फ्लैट निर्माण को बुलडोजर से गिराया, बिना मानचित्र एप्रूवल के काटी गयी कॉलोनी ध्वस्त की गयी है, मुजफ्फरनगर में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका हैं दारासिंह, गंगासागर के बाहर दारा के अवैध कॉम्प्लेक्स पर अभी एक्शन नहीं, बिना मानचित्र एप्रूवल के दारा ने फुटपाथ घेरकर बनाया कॉम्प्लेक्स, कॉम्प्लेक्स पर लगी प्राधिकरण की सीलिंग भी दारा ने तोड़ दी थी, दारा के इस कॉम्प्लेक्स तक नहीं पहुंचा प्राधिकरण का बुलडोजर, गंगासागर कॉलोनी के बाहर लैफ्ट साइड में विशाल कॉम्प्लेक्स.
➡आगरा- आगरा में पेटीएम से घूस लेने का मामला, मामले में लेखपाल नाहर सिंह हुआ निलंबित, प्रारंभिक जांच में किसान के आरोपों की हुई पुष्टि, किसान ने खरीदी थी डेढ़ बीघा जमीन, मौजा मिढ़ाकुर में पनवारी निवासी ने खरीदी थी जमीन, दाखिल खारिज के नाम पर लेखपाल ने ली थी रिश्वत, 8000 रुपये की घूस पेटीएम से लेने का था आरोप, भाजपा विधायक ने डीएम, सीएम को भेजी थी शिकायत, शिकायत के बाद बैठी जांच के बाद की गई कार्रवाई.
➡आगरा- नौकरानी की बेटी पर मकान मालिक की गंदी नजर , बेटी को साथ न लाने पर महिला को बनाया बंधक, मकान में झाड़ू पोछा का काम करने जाती थी महिला, तबियत खराब पर बेटी को काम पर ले गई थी महिला, बेटी को साथ न लाने पर फोन पर धमकी देने का आरोप, पूरे परिवार को चोरी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, डीसीपी सिटी से लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज , बंशी बिहार कॉलोनी का मामला, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना जगदीशपुरा में दर्ज किया गया मुकदमा.
➡बदायूं- शम्सी जामा मस्जिद को लेकर होने वाली सुनवाई टली, जिला बार के अधिवक्ता के देहांत होने पर सुनवाई टली, शोक के वजह से वकील न्यायिक कार्यों से रहेंगे दूर, आज मामले में मुस्लिम पक्ष की होनी थी सुनवाई, नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया गया है , हिन्दू पक्ष ने मंदिर होने का दावा कर दायर की है याचिका, सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में होगी सुनवाई
➡अम्बेडकरनगर- अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी स्कूल वैन , वैन सवार आधा दर्जन छात्रों को आई चोटें , सभी छात्र सुरक्षित प्राथमिक इलाज के बाद भेजा घर, वैन चालक की लापरवाही से हादसे का शिकार हुई वैन , पुलिस ने मौके से चालक को हिरासत में लिया, स्कूल में छुट्टी होने के बाद भी खुला था स्कूल , श्री कृष्णा चिल्ड्रेन सेंट्रल एकेडमी रामनगर की थी बस, आलापुर थाना क्षेत्र के सरांवा गांव के पास की घटना.
➡मेरठ- पति ने पत्नी की ईंट से हमलाकर हत्या की , किसी बात को लेकर पति पत्नी में हुआ था झगड़ा, हत्या कर आरोपी पति मौके से हुआ फरार, पत्नी का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला, शराबी पति नशे में आए दिन करता था मारपीट, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लखवाया गांव का मामला.
➡कानपुर- 12 साल के बच्चे से घर में करा रहे थे मजदूरी, 30 हजार में खरीद घर में करा रहे थे बाल मजदूरी, पिता ने 112 डायल कर दी पुलिस को जानकारी, व्यापारी अंकित आनंद को पुलिस ने किया अरेस्ट, गोविंद नगर थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक का मामला.
➡मथुरा- वृन्दावन में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, वृन्दावन में 4000 वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी , बिना मानचित्र स्वीकृत कारण काटी जा रही थी कॉलोनी, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई, 20 जून 2024 को हुई थी ध्वस्तीकरण के आदेश, सहायक अभियंता समेत भारी पुलिस बल मौजूद.
➡महोबा- बीएसए ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बाइक से विद्यालयों का निरीक्षण करने निकले, निरीक्षण में आधा दर्जन विद्यालय मिले बंद, निरीक्षण में दो दर्जन से अधिक शिक्षक गायब, नाराज बीएसए ने एबीएसए से मांगा स्पष्टीकरण, बीएसए की सख्ती से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप, पनवाडी विकासखण्ड के गांवों में किया था निरीक्षण.
➡बरेली- 14 साल के युवक का शव हुआ बरमाद, नशा करने के बाद बिगड़ी थी मृतक की हालत , साथियों ने खाई में फेंका फेंककर हुए फरार, पुलिस ने दोनों साथियों को हिरासत में लिया, मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, बारादरी थाने में दर्ज हुआ आरोपियों पर केस दर्ज
➡बागपत- सिपाही के बेटे ने निकाली राइफल, चचेरे परिवार को धमकाने के लिए निकाली राइफल, खेत में रायफल लेकर पहुंचा सिपाही का बेटा, लोगों ने रायफल के साथ वीडियो किया वायरल, मामूली कहासुनी के दौरान निकाली राइफल, धमकाने की थाने में पीड़ित पक्ष ने की शिकायत, रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव का मामला
➡मऊ- प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने छात्रा पर किया हमला, प्रेमी ने चाकू से किया जानलेवा हमला , चाकू के हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल , छात्रा की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर किया रेफर, पुलिस ने आरोपी को चाकू संग किया गिरफ्तार, छात्रा के शादी से इनकार करने पर किया हमला, मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना इलाके का मामला
➡मऊ- प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने छात्रा पर किया हमला, प्रेमी ने चाकू से किया जानलेवा हमला , चाकू के हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल , छात्रा की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर किया रेफर , पुलिस ने आरोपी को चाकू संग किया गिरफ्तार , छात्रा के शादी से इनकार करने पर किया हमला, मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना इलाके का मामला.
➡श्रावस्ती- कार ने 2 बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में 4 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, श्रावस्ती महोत्सव देखकर लौट रहे थे बाइक सवार, घटना के बाद कार समेत चालक हुआ फरार, घायलों को इकौना CHC में भर्ती कराया गया, 3 लोगों की हालत गंभीर,मेडिकल कॉलेज रेफर, श्रावस्ती के नवीन मॉडर्न इलाके की घटना.
➡कन्नौज- कार ने साइकिल सवार दो छात्रों को मारी टक्कर, हादसे में दोनों छात्र घायल,अस्पताल में भर्ती, छात्रों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, साइकिल से स्कूल जा रहे थे दोनों भाई, हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार, तिर्वा क्षेत्र के बेहरीन गांव के पास की घटना.
गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में CM, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी मौजूद, 800 विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति का वितरण, जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है – सीएम, सभी को ईमानदारी से काम करना चाहिए- सीएम, युवा समाज को बेहतर बना सकते हैं – सीएम योगी